चुनाव के समय भर्तियो को लेकर तेज़ी दिखाने वाला बोर्ड आस पास के प्रदशो से सबसे लचीली लेटलतीफी प्रणाली से कार्य करता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास कोई शिकायत निवारण समिति नहीं है। कोई भर्ती कैलन्डर नहीं है। जिसका भुगतान हरयाणवी युवा बेरोजगार बालको को उठाना पड़ रहा । CET नामक मीठी गोली पिछले 06 माह से आयोग मंत्री संतरी दे रहे है।